बिहार के बाद अब बंगाल में जीतेंगे विधानसभा चुनाव: सीएम विष्णु देव साय

रायपुर, 15 नवंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कि बिहार में जिस प्रकार एनडीए ने विकास के दम पर जीत हासिल की है, अब हमारा अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है, जहां महाजगंलराज है, जिसे भाजपा की Government ही खत्म कर सकती है. वहां भी भाजपा भारी बहुमत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार का नाम लेते ही कुशासन और जंगलराज की छवि सामने आ जाती थी. लेकिन लगातार एनडीए की Government और नीतीश कुमार के नेतृत्व ने उस बिहार को सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाया है. आज बिहार विकास, स्थिरता और बेहतर प्रशासन का उदाहरण बनकर देश के सामने खड़ा है. वहीं दूसरी ओर, यदि आज जंगलराज की बात की जाए तो वह पश्चिम बंगाल में दिखाई देता है. वहां की जनता अव्यवस्था और Political हिंसा से मुक्ति चाहती है. निश्चित तौर पर आने वाले चुनावों में पश्चिम बंगाल में एनडीए को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी.

‘एक्स’ पोस्ट में सीएम ने लिखा कि दुनिया को लोकतंत्र की शिक्षा देने वाले बिहार का जनादेश, लोकतंत्र और सुशासन की जीत है. बिहार की जनता ने Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को इस बार अन्य तमाम चुनावों से बड़ी जीत देकर चुना है. ऐसा देखा जाता है कि कई बार सत्ता में रहने में बाद सत्ताधारी दल को ‘एंटी इंकम्बेंसी’ झेलना पड़ता है. भाजपा शासित राज्यों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है. भाजपा नीत गठबंधन ने यह साबित किया है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर आप बार-बार आशीर्वाद पा सकते हैं. बिहार की जनता को धन्यवाद. बिहार में भी डबल इंजन की Government आगे और तेजी से प्रदेश का विकास करे, यही शुभकामना है.

एक अन्य पोस्ट में सीएम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन को बिहार के बांकीपुर विधानसभा सीट से पुनः ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह जनादेश आपके जनसेवा, विकास और जनता के विश्वास का परिणाम है. आपके संगठन कौशल और लोकप्रियता का यह उदाहरण है कि एक ही विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार आप विधायक चुने गए हैं. आपको हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.

डीकेएम/एएस