बिहार में एनडीए की जीत पर अर्जुन राम मेघवाल बोले, जनता ने ‘जंगल राज’ को फिर किया खारिज

रांची, 15 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये नतीजे पूरी तरह विकास और सुशासन पर जनता के भरोसे का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जब विकास और सुशासन मुख्य मुद्दे बनकर सामने आए, तभी यह साफ हो गया था कि एनडीए को भारी बहुमत मिलने वाला है.

अर्जुन राम मेघवाल ने से कहा, “जब लोग विकास की बातें करते हैं, सुशासन की तुलना करते हैं, तब उन्हें पुराने ‘जंगल राज’ की याद भी आती है. जनता ने यह तय कर लिया था कि बिहार में स्थिरता और विकास की गति नहीं रुकनी चाहिए. इसी भरोसे ने एनडीए को यह प्रचंड जीत दिलाई है.”

उन्होंने इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के आशीर्वाद का नतीजा बताया. मंत्री ने कहा, “यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण और जनता के विश्वास की विजय है. हम दिल से बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं.”

मेघवाल ने Prime Minister Narendra Modi की नीतियों और Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन को एनडीए की जीत का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं की जोड़ी ने बिहार में धरातल पर विकास को गति दी है. पीएम मोदी पर भरोसा, उनकी विकास नीतियों का असर और नीतीश कुमार द्वारा दिया गया सुशासन, इन सबने मिलकर यह जनादेश तय किया है.

Union Minister ने कहा कि इस बार पूरा चुनाव ही विकास की रफ्तार पर केंद्रित था. बिहार की जनता यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह राज्य में परिवर्तन की गति धीमी नहीं होने देना चाहती.

इसी दौरान उन्होंने एसआईआर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. मेघवाल ने कहा, “एसआईआर एक नियमित प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को साफ-सुथरा बनाना है. इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व सुव्यवस्थित बन सके.”

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में एनडीए Government बिहार को विकास के नए आयामों तक ले जाएगी.

वीकेयू/एएस