बिहार की जनता ने शांति, स्थिरता और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी: अशोक चौधरी

Patna, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में शानदार जीत के बाद पूरे एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है. प्रदेश के मंत्री अशोक चौधरी ने इस जनादेश को जनता के भरोसे और नेतृत्व की मजबूती का परिणाम बताया है.

उन्होंने से कहा कि बिहार के लोगों ने Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi की जोड़ी पर भरोसा जताकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे शांति, स्थिरता और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.

अशोक चौधरी ने कहा कि यह जीत केवल एक Political दल की सफलता नहीं, बल्कि पूरे एनडीए परिवार की सामूहिक मेहनत और एकजुटता का परिणाम है. उन्होंने खासतौर पर Prime Minister Narendra Modi, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से साबित होता है कि जनता विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है और नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल में अभी गहरा विश्वास रखती है.

इस बीच एलजेपी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने भी एनडीए की जीत को जनता के विश्वास की बड़ी मुहर बताया. उन्होंने कहा कि बिहार ने एक बार फिर जातीय और नकारात्मक राजनीति को नकारते हुए विकास, रोजगार और स्थिर Government के पक्ष में वोट किया है.

शांभवी चौधरी ने कहा, “यह जीत बहुत बड़ी है. एनडीए के संपूर्ण नेतृत्व ने विकास के मुद्दों पर वोट मांगे और जनता ने जंगलराज और गुंडाराज को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार का वर्तमान और भविष्य एनडीए की Government के हवाले ही सुरक्षित है.”

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने यह दिखा दिया है कि वे बदलाव और विकास को ही असली मुद्दा मानते हैं. उन्होंने जनादेश को युवाओं, महिलाओं और गरीबों के भरोसे का प्रतीक बताया.

वीकेयू/वीसी