नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट: एलजी ने जांच के आदेश दिए, सीएम अब्दुल्ला ने भी ब्लास्ट पर दुख जताया

New Delhi/श्रीनगर, 15 नवंबर . नौगाम Police स्टेशन में हुए विस्फोट पर जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा और Chief Minister उमर अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. Police स्टेशन में हुए इस विस्फोट में नौ लोगों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए.

उपGovernor मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर के नौगाम Police स्टेशन में हुए अत्यंत दुखद आकस्मिक विस्फोट में हुई बहुमूल्य जान-माल की हानि से अत्यंत व्यथित हूं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

उपGovernor ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Government दिवंगतों के परिवारों, मित्रों और प्रियजनों के साथ एकजुटता से खड़ी है. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. मैंने आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.

Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने भी नौगाम Police स्टेशन में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है. जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “Chief Minister ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.”

पूर्व Chief Minister महबूबा मुफ्ती ने लिखा, “नौगाम Police स्टेशन में हुए दुखद आकस्मिक विस्फोट से अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें 9 अनमोल जानें चली गईं और कई घायल हुए. यह हृदयविदारक घटना उन जोखिमों और कठिन परिस्थितियों को उजागर करती है जिनमें हमारे Policeकर्मी हम सब की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नौगाम में 9 लोगों की मौत के बाद अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों का शीघ्र इलाज किया जाना चाहिए और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस विस्फोट के बाद Government पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “यह घटनाक्रम दिल्ली में लाल किले के पास हुए कायराना कार विस्फोट आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद आया है और यह केंद्र Government के लिए खुफिया तंत्र और आतंकवाद-रोधी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक चेतावनी है. वह जवाबदेही से नहीं भाग सकती. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आतंकवाद के अभिशाप के विरुद्ध राष्ट्र के साथ एकजुट है.”

उन्होंने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट और आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की.

डीसीएच/