![]()
वाशिंगटन, 15 नवंबर . वाशिंगटन में एक प्रमुख आव्रजन विशेषज्ञ ने रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन के एच-1बी वीजा को खत्म करने के प्रस्तावित विधेयक को अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक बताया. आव्रजन एक्सपर्ट ने कहा कि इससे अधिक टाली जा सकने वाली मौतें होंगी.
के साथ एक इंटरव्यू में थिंक टैंक थर्ड वे की सामाजिक नीति निदेशक सारा पियर्स ने बताया कि वीजा कार्यक्रम को लक्षित करने का ग्रीन का प्रयास रातोंरात देखभाल तक पहुंच को समाप्त कर देगा.
उन्होंने कहा, “विदेशी कर्मचारियों को कम करने से मेडिकल सुविधाओं तक पहुंच तुरंत प्रभावित हो जाएगी. इन विदेशी कर्मचारियों में उनके अपने समुदाय के प्रोफेशनल डॉक्टर्स भी शामिल हैं.”
दरअसल, रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सभी क्षेत्रों में एच1बी वीजा पर प्रतिबंध लगाने वाले एक विधेयक को पेश करने का फिर से जिक्र किया. हालांकि, इसमें उन्होंने मेडिकल प्रोफेशनल को नहीं जोड़ा है.
इससे पहले ग्रीन ने Thursday को एक वीडियो पोस्ट में अपने विधेयक प्रस्तावों की घोषणा करते हुए बताया था कि अब हर साल केवल 10,000 वीजा की अनुमति दी जाएगी. वर्तमान समय में 85,000 वीजा को अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि अगले दशक में इस छूट को भी चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा सकता है.
बता दें, इस विधेयक का असर अमेरिकी नागरिकता हासिल करने में भी परेशानी खड़ी करेगा. इसकी वजह से वीजा धारकों को मजबूरन अपने देश वापस लौटना होगा.
से बातचीत के दौरान सारा पियर्स ने इस बात पर जोर दिया कि अगर मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए वीजा की संख्या कम होगी, तो देश में डॉक्टरों और नर्सों की कमी हो जाएगी. इसकी वजह से लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाएगा. इलाज नहीं मिलने की वजह से और अधिक लोगों की मौत हो सकती है, जो कि रोकी जा सकती थी.
पियर्स ने कहा, “एच-1बी कार्यक्रम वर्तमान में उनकी मनमानी के कारण अमेरिकी परिवारों, खासकर ग्रामीण इलाकों में, डॉक्टरों की कमी, इलाज के लिए इंतजार के समय में वृद्धि और रोकी जा सकने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि होगी. यह नीति के रूप में छिपी क्रूरता है.”
हालांकि, पियर्स ने यह भी स्वीकार किया कि तकनीकी क्षेत्रों में कुछ अमेरिकी कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने एच-1बी वीजा के कारण अपनी नौकरियां खो दी, लेकिन पूरे कार्यक्रम को समाप्त करना “बेईमानी और खतरनाक दोनों है.”
इसे लेकर उन्होंने कहा, “इसे खत्म करना या दंडात्मक शुल्कों में डुबो देना अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर देगा और उन क्षेत्रों को खतरे में डाल देगा जिन पर हम सबसे ज्यादा निर्भर हैं.”
इससे पहले Tuesday को फॉक्स न्यूज की लॉरा इंग्राहम के साथ एक इंटरव्यू में, ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनका प्रशासन एच-1बी वीजा को प्राथमिकता से हटाने की योजना बना रहा है. उन्होंने जवाब दिया, “आपको प्रतिभा लानी ही होगी.”
इसपर जब इंग्राहम ने जवाब दिया, “हमारे पास बहुत प्रतिभा है,” तो ट्रंप ने जवाब दिया, “नहीं, हमारे पास नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “आपके पास कुछ खास प्रतिभाएं नहीं हैं, और लोगों को सीखना होगा. आप लोगों को बेरोजगारी की कतार से हटाकर यह नहीं कह सकते कि मैं तुम्हें किसी फैक्टरी में लगा दूंगा. हम मिसाइलें बनाएंगे.”
व्हाइट हाउस ने Wednesday को स्पष्ट किया कि वह वीजा प्रणाली में कथित दुरुपयोगों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है, न कि पूरे कार्यक्रम को खत्म करने के लिए.
–
केके/एएस