बिहार में एनडीए की जीत पर पश्चिम बंगाल में निकाली रैली, डायमंड हार्बर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला

कोलकाता, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के समर्थन में पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर करीब 40-50 लोगों के समूह ने हमला कर दिया. घायल कार्यकर्ताओं को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

घटना के बाद माहौल में खौफ और गुस्सा दोनों देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण थी और सभी कार्यकर्ता बिहार में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे. वे मिठाई बांट रहे थे, एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे और बातचीत कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर हमला कर दिया.

एक घायल भाजपा समर्थक ने से कहा, “हम लोग बिहार चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने गए थे. हमारे मंडल के सभी लोग मिठाई बांटने डायमंड हार्बर पहुंचे थे. जैसे ही हम बात कर रहे थे, तभी टीएमसी के एक कार्यकर्ता पुष्पेंदु कुछ अन्य लोगों के साथ आया और हम पर हमला कर दिया. उन्होंने हमें इतनी बुरी तरह मारा जैसे कोई पागल कुत्ते को भी नहीं मारता. हमें लगा कि वे हमें मार ही डालेंगे. उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया. मेरा हाथ कई जगह से टूट गया है और पूरा शरीर जख्मी है.”

कुछ के हाथ-पैर टूट गए हैं, जबकि कई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं. घायल युवक लगातार दर्द की शिकायत कर रहे हैं और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हिंसा से लगातार तनाव बढ़ रहा है. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह हमला Political द्वेष की भावना से किया गया है. वहीं टीएमसी की तरफ से इस घटना पर किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

फिलहाल Police मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के पास लगे cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है. Police का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीकेयू/वीसी