झारखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

New Delhi, 15 नवंबर . Jharkhand राज्य की स्थापना को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस ‘रजत जयंती’ के मौके पर President द्रौपदी मुर्मू, उपPresident सीपी राधाकृष्णन और Prime Minister Narendra Modi ने Jharkhand की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मंगलकामना की कि Jharkhand प्रगति-पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे और राज्य के सभी निवासियों का भविष्य उज्ज्वल हो.

President द्रौपदी मुर्मू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “सभी को Jharkhand राज्य की स्थापना की रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती के प्रतिभाशाली और कर्मठ लोगों ने राज्य का और पूरे देश का गौरव बढ़ाया है. प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध यह राज्य देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है.”

उन्होंने आगे लिखा, “यहां के जनजातीय समुदाय की समृद्ध लोक-कलाओं की देश-विदेश में प्रतिष्ठा है. यहां के शूरवीरों ने India माता की सेवा के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. मेरी मंगलकामना है कि Jharkhand प्रगति-पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे और राज्य के सभी निवासियों का भविष्य उज्ज्वल हो.”

इस मौके पर उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Jharkhand राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. वीरता, आत्मसम्मान और समृद्ध जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत भगवान बिरसा मुंडा की यह धरती अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जानी जाती है. अपने कर्मठ जनों के योगदान से समृद्ध यह राज्य देश के विकास में अमूल्य भूमिका निभा रहा है. मेरी यही कामना है कि Jharkhand निरंतर प्रगति के नए शिखर छूता रहे और यहाँ की धरती सदा समृद्धि व सुख-शांति से परिपूर्ण रहे.”

जनजातीय संस्कृति से समृद्ध गौरवशाली प्रदेश Jharkhand के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए Prime Minister Narendra Modi ने कहा, “भगवान बिरसा मुंडा जी की इस धरती का इतिहास साहस, संघर्ष और स्वाभिमान की गाथाओं से भरा हुआ है. आज इस विशेष अवसर पर मैं राज्य के अपने सभी परिवारजनों के साथ ही यहां की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं.”

उन्होंने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी 150वीं जयंती पर शत-शत नमन किया. Prime Minister मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर पूरा देश मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है. विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष और बलिदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.”

डीसीएच/