![]()
New Delhi, 15 नवंबर . Actor राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ है.
पत्रलेखा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. राजकुमार राव ने सुबह-सुबह ही ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ social media के जरिए शेयर की है. फैंस कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
राजकुमार राव ने social media पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर में एक बेबी यूनिकॉर्न बना है और उस पर लिखा है, “आज हम खुद को चांद से भी परे महसूस कर रहे हैं, क्योंकि आशीर्वाद के रूप में हमारे घर बेबी गर्ल आई है.” उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “भगवान ने हमें हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.”
बता दें कि 15 नवंबर 2021 को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक निजी समारोह में चंडीगढ़ में शादी की थी. शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. राजकुमार राव और पत्रलेखा 11 साल के लंबे रिश्ते के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. social media पर दोनों की शादी की फोटोज ने फैंस को खुश कर दिया था. अब चार साल बाद शादी की सालगिरह पर ही उनके घर बड़ी खुशी आई है.
खबर सामने आने पर Bollywood स्टार्स ने भी कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. वरुण धवन ने पोस्ट कर कमेंट कर लिखा, “आपका गर्ल क्लब में स्वागत है दोस्तों.” वरुण भी बेबी गर्ल के पिता हैं.
एक्टर अली फजल ने भी कमेंट कर लिखा, “ओह गॉड, ये सुनकर बहुत खुशी हुई. आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई.” बाकी यूजर्स भी हार्ट इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अली फजल और ऋचा चड्ढा भी बेबी गर्ल के माता-पिता हैं.
इससे पहले 9 जुलाई को कपल ने social media पर पहली बार प्रेग्नेंसी की खबर की जानकारी दी थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, “बेबी ऑन द वे.” तभी से फैंस इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे और फाइनली कपल के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है.
–
पीएस/एएस