श्रीनगर पुलिस स्टेशन में भीषण आकस्मिक विस्फोट; 4 की मौत, कई घायल

श्रीनगर, 15 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में Saturday को एक Police स्टेशन में भीषण आकस्मिक विस्फोट हुआ. सूत्रों की मानें तो इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए.

यह विस्फोट श्रीनगर जिले के नौगाम Police स्टेशन के अंदर हुआ. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल के आसपास की इमारतें हिल गईं और चारों तरफ शीशे टूट गए. नौगाम इलाके से 5-10 किलोमीटर दूर तक विस्फोट की तेज आवाज सुनी गई.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, आईजीपी और Police के आला अधिकारी नौगाम Police थाने में हुए आकस्मिक विस्फोट के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.

विस्फोट के कारण और हुए नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब Police की एक टीम फरीदाबाद में अंतरराज्यीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से बरामद अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक का नमूना ले रही थी. हालांकि, शीर्ष सूत्रों ने किसी भी आतंकी हमले की संभावना से इनकार किया है.

शीर्ष सूत्रों ने बताया कि विस्फोटकों के नमूने लेने के दौरान मौजूद Policeकर्मियों में से नौ घायल हैं. इस भीषण विस्फोट के कारण थाने के अंदर खड़े कई वाहनों में आग लग गई.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर Police ने Haryana Police के साथ मिलकर फरीदाबाद में सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था. इस मामले में डॉ. आदिल राथर और डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा आतंकी साथी, डॉ. उमर नबी गिरफ्तारी से बच निकला. बाद में लाल किले के पास एक कार विस्फोट में उसकी मौत हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

Lucknow की एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी उनकी कार से एक असॉल्ट राइफल बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया. जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की गिरफ्तारी से आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ.

पीएसके