30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन में बोले उपराष्ट्रपति, भारत में निवेश का यह सही समय

विशाखापत्तनम, 14 नवंबर . आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित 30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपPresident सीपी राधाकृष्णन पहुंचे, जहां उन्होंने India की तेज आर्थिक प्रगति, निवेश संभावनाओं और वैश्विक नेतृत्व क्षमता के बारे में लोगों को बताया.

दुनिया भर से आए उद्योग जगत के दिग्गजों, नीति निर्माताओं और 45 देशों के प्रतिनिधियों सहित 2,500 से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपPresident ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India अभूतपूर्व आर्थिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है.

उपPresident ने गरीबी उन्मूलन को Prime Minister मोदी की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना निरंतर आर्थिक गतिविधियों और अवसर सृजन का परिणाम है.

उन्होंने कहा कि India में निवेश करने का यह सबसे उपयुक्त समय है, क्योंकि देश श्रम कानूनों, कर सुधारों, बुनियादी ढांचे और डिजिटल पहलों के क्षेत्र में व्यापक सुधार कर रहा है.

राधाकृष्णन ने India को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि India का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में तीसरे स्थान पर है तथा स्वच्छ प्रौद्योगिकी निर्यात में देश तेजी से वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है.

उन्होंने प्रौद्योगिकी, विश्वास और व्यापार को भविष्य की विकास यात्रा के प्रमुख स्तंभ बताया. आंध्र प्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए उपPresident ने Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व को आंध्र प्रदेश को औद्योगिक विकास का राष्ट्रीय मॉडल बनाने के लिए श्रेय दिया.

उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल कर सकता है और विशाखापत्तनम जल्द ही निवेश का बड़ा केंद्र बनेगा. साथ ही आंध्र प्रदेश के क्वांटम प्रौद्योगिकी और हरित हाइड्रोजन के हब के रूप में विकसित होने की संभावनाएं भी रेखांकित कीं.

दो दिवसीय यह शिखर सम्मेलन सीआईआई, डीपीआईआईटी और आंध्र प्रदेश Government की साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 45 सत्र, 72 अंतरराष्ट्रीय वक्ता और 300 विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं. इसका मुख्य विषय प्रौद्योगिकी, विश्वास और व्यापार: नई भू-आर्थिक व्यवस्था की खोज था.

कार्यक्रम में Governor एस. अब्दुल नजीर, Union Minister पीयूष गोयल, किंजरापु राममोहन नायडू, भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा और डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.

एसएके/डीकेपी