डीआरआई मुंबई की बड़ी कार्रवाई, 17.18 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त

Mumbai , 14 नवंबर . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) Mumbai ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआरआई की Mumbai क्षेत्रीय इकाई ने एंटेबे (युगांडा) से आई एक तंजानियाई महिला यात्री से 1718 ग्राम कोकीन बरामद की है.

जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत लगभग 17.18 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसके मुताबिक महिला यात्री India में कोकीन की बड़ी खेप की तस्करी करने वाली थी.

मुखबिर की सूचना पर अधिकारियों ने एक आरोपी को आगमन गेट के पास ही रोककर सामान की गहन जांच की. इस दौरान दो खाने के पैकेट, एक प्लास्टिक कंटेनर और छर्रेदार पदार्थ वाला एक पाउच मिला, जिनमें सफेद पाउडर जैसी सामग्री मौजूद थी.

इसके बाद एनडीपीएस फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर सभी पैकेटों में पाया गया पदार्थ कोकीन निकला. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि यात्री ने निगल कर भी कोकीन की तस्करी की कोशिश की थी, जिनमें से दो कैप्सूल बरामद कर लिए गए.

डीआरआई ने बरामद की गई कोकीन को मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया और आरोपित तंजानियाई महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की जांच आगे जारी है, ताकि इस पूरे नेटवर्क और इसके अंतरराष्ट्रीय तारों का पता लगाया जा सके.

डीआरआई ने कहा है कि वह नशा मुक्त India के अपने संकल्प पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मादक द्रव्यों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए निरंतर कड़े अभियान चला रहा है. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य न केवल तस्करी के प्रयासों को नाकाम करना है, बल्कि देश के नागरिकों और युवाओं को नशे की समस्या से बचाना है.

इसी क्रम में Mumbai एयरपोर्ट पर 4 नवंबर को सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार मामलों में 13.077 किलोग्राम संदिग्ध एनडीपीएस (हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद किए थे.

सीमा शुल्क अधिकारियों को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग चिप्स के पैकेट और शैम्पू की बोतल में छिपाकर हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने 5 संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ था.

पीएसके/डीकेपी