![]()
Mumbai , 14 नवंबर . साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ Friday को सिनेमाघरों में 4के वर्जन में रिलीज हो रही है. Actor ने social media के माध्यम से फिल्म से जुड़े एहसास और पुराने दिनों को ताजा किया.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक प्यारा-सा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरी फिल्म ‘शिवा’ साल 1989 में रिलीज हुई थी. 36 साल बाद भी ‘शिवा’ को देखकर लगता है कि जैसे समय ने इसे छुआ ही नहीं है. अब जिंदगी मुझे फिर से उसी जगह पर वापस ले आई, जहां से मैंने ये सबकुछ शुरू किया था.”
उन्होंने लिखा, “जब मैंने ये सब शुरू किया था, तो मुझे बस यही लगा था कि सब किसी संयोग जैसा है. यह फिल्म मुझे ऐसी लगती है, जैसे ऊपर वाले ने इसे मुझे एक तोहफे की तरह दिया है. यह मेरे लिए एक ऐसे सितारों का कण है, जिसने हमें चुना, बदला और भारतीय सिनेमा की दिशा बदल दी. अब जिंदगी मुझे फिर से उसी जगह वापस ले आई है.”
Actor ने लिखा, “ऐसा बहुत कम होता है कि जब जिंदगी आपको उसी पल में वापस ले जाए, जहां से आपने शुरुआत की थी और यह पल मुझे आज भी उतना ही चमकदार लगता है. फिल्म शिवा को 4के में देखते हुए ऐसा लगता है कि यह फिल्म समय से बिल्कुल परे है. फिल्म को देखकर कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि ये पहले आ चुकी है और अब इसे 4के में देखा जा रहा है. फिल्म में लोगों के कपड़े, आवाज, सीन और इसमें जज्बा आज भी वैसा ही लगता है, जैसे मैंने पहले कहा था कि फिल्म शिवा और सितारों की चमक के आगे फीकी नहीं पड़ेगी.”
Actor ने बताया कि उनकी फिल्म शिवा Friday को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उन्होंने लिखा, “यह फिल्म Friday को रिलीज करने का मतलब नई पीढ़ी को एक तोहफा देने जैसा है. जिंदगी एक चक्र पूरा करती है. शिवा और मेरे साथ इस सफर में चलने के लिए दर्शकों का धन्यवाद.
–
एनएस/एबीएम