सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हारे, सम्राट, विजय और तेजस्वी रहे विजयी, छोटी ने दर्ज की बड़ी जीत

Patna, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस चुनाव में जहां कई छोटी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया, वहीं कई नए उम्मीदवार चुनाव जीत गए.

इसी क्रम में सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी 9 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए. उन्हें भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने हराया.

इधर, तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार को 45,843 मतों से पराजित किया. वहीं, उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अमरेश कुमार को 24 हजार से अधिक मतों से हराकर एक बार फिर से लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में विजय पताका फहराया है.

इधर, पूर्व Chief Minister लालू यादव के छोटे पुत्र और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से 14 हजार मतों से चुनाव जीत लिया, जबकि बड़े पुत्र और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को महुआ से हार का सामना करना पड़ा.

इस बीच, छपरा विधानसभा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां भाजपा की छोटी कुमारी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए भोजपुरी के चर्चित Actor और गायक, राजद प्रत्याशी शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव को पराजित कर दिया. छोटी कुमारी को जहां 86,845 वोट मिले, वहीं खेसारी यादव को 79,245 वोटों से संतोष करना पड़ा.

गया टाउन से बिहार के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार ने कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को 26,423 वोट से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

अलीनगर से चर्चित लोक गायिका और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर भी राजद के विनोद मिश्रा को 11 हजार से अधिक मतों से पराजित कर विधानसभा पहुंच गईं. प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government है.

एनडीए की इतनी बड़ी जीत से पता चलता है कि बिहार में लगातार एनडीए की लोकप्रियता बढ़ रही है.

एमएनपी/एसएके