![]()
Lucknow, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा में उत्साह का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. सभी नेताओं ने Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी.
बिहार विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद Friday को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर धूमधाम से विजयोत्सव मनाया गया. पार्टी प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने भव्य विजयोत्सव आयोजित किया.
बिहार चुनाव में राजग गठबंधन की जीत के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां वे ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. जीत की उमंग में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ‘बिहार में विजय’ की शुभकामनाएं दीं.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन है.”
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक विजय Prime Minister Narendra Modi के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और डबल इंजन Government की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है. यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत को देश के Prime Minister Narendra Modi के उत्कृष्ट विकास नीतियों एवं अंत्योदय व गरीब कल्याण योजनाओं का परिणाम बताया.
उन्होंने कहा यह जीत बिहार की देवतुल्य जनता का Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व पर अटूट विश्वास का प्रमाण है तथा एनडीए गठबंधन की जनसेवा, गरीब कल्याण, विकसित India एवं जनकल्याण की प्रभावशाली नीतियों की अटूट जीत है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए बिहार के देवतुल्य जनता-जनार्दन, कर्मशील पार्टी पदाधिकारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया है.
उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि विकसित बिहार बनाने की जो बिहारियों की अपेक्षा है, उसकी नींव जनता ने पीएम Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के प्रति भरोसा जताकर रख दी है. एसआईआर कोई मुद्दा ही नहीं है. यह लोकतंत्र का पवित्र यज्ञ है . इसका स्वागत करना चाहिए.
–
विकेटी/एसएके