![]()
फिरोजपुर, 3 नवंबर . पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फिरोजपुर Police के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आशीष चोपड़ा गिरोह के दो सदस्यों-रशपाल उर्फ सेवक और राजीव उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया है. Police ने उनके कब्जे से 205 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
पंजाब Police के डीजीपी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी गिरोह के शूटर युवी के संपर्क में थे, जो मई 2025 में हुए आशु मोंगा हत्याकांड में वांछित है.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवी के लिए नशे की आपूर्ति और अन्य आपराधिक गतिविधियों में सहयोग कर रहे थे. इस संबंध में थाना सदर, फिरोजपुर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है. एजीटीएफ और पंजाब Police गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि पंजाब Police ने दोहराया है कि राज्य में ड्रग और गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करने के लिए उनकी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जा सके.
फिलहाल Police आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह नेटवर्क राज्य में कितने लोगों तक फैला हुआ है. Police उनके ‘फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक’, यानी आदेश देने वालों से लेकर स्थानीय सहायता तक, सभी कड़ियों की जांच कर रही है.
इसी क्रम में Sunday को पंजाब के गुरदासपुर Police ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की पहचान लोवदीप सिंह उर्फ लव और टेक चंद उर्फ टिंकू के रूप में हुई थी.
दोनों आरोपियों को विदेश में बैठे कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू संचालित कर रहे थे. ये दोनों विदेशी हैंडलर्स बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे.
प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि गिरफ्तार दोनों युवक पंजाब में अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों की टारगेट किलिंग की योजना पर काम कर रहे थे. यह पूरी साजिश राज्य में अस्थिरता फैलाने और लोगों में डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से रची गई थी.
Police के मुताबिक, आरोपियों को उनके विदेशी संचालकों की ओर से लगातार निर्देश मिल रहे थे और वे आगामी हमलों के लिए सक्रिय तैयारी कर रहे थे. इस दौरान Police ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तीन .32 बोर की पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए.
–
एसएके/वीसी