![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नेताओं में खुशी की लहर है. भाजपा नेताओं ने इस बढ़त को जनता द्वारा विकास और सुशासन के पक्ष में दिए गए जनादेश का परिणाम बताया.
Gujarat भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़फिया ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने एक बार फिर विकास के मार्ग और पिछले दो दशकों में हुए परिवर्तन पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे स्थिरता और प्रगति के पक्ष में हैं.
वहीं, भाजपा प्रवक्ता श्रद्धा राजपूत ने एनडीए की भारी जीत को Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन की स्वीकृति बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सुरक्षा, मखाना उद्योग और विकास की राजनीति को जनता का समर्थन मिला है.
श्रद्धा ने कहा कि बिहार की जनता ने 20 वर्ष पहले लालू यादव के परिवार और जंगलराज को अलविदा कहा था. नया बिहार अपने बेहतर भविष्य को चुन चुका है. यह भयमुक्त बिहार है, जो Prime Minister मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार के सपनों का बिहार है. यदि जंगलराज और कुप्रबंधन न हुआ होता तो बिहार बहुत पहले विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका होता, इसलिए लालू यादव, कांग्रेस और महाठगबंधन की राजनीति को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.
बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दिया है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हुए राष्ट्रीय स्तर के विकास और Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किए गए सुधारों और गरीबों के उत्थान के प्रयासों के नतीजे अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.
मेहता ने कहा कि बिहार की जनता अब आगे बढ़ना चाहती है और प्रदेश को विकास चाहिए, न कि जंगलराज.
–
एएसएच/डीकेपी