ऑनलाइन बेटिंग ऐप के नाम पर करोड़ों की ठगी, महिला समेत आठ आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 14 नवंबर . साइबर ठगी के मामलों पर लगातार निगरानी रख रही गौतमबुद्ध नगर Police को एक बड़ी सफलता मिली है. थाना बिसरख Police ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप और ऑनलाइन जुए के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 पुरुष अभियुक्तों और 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है. Police ने सभी को टॉवर-1, लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी, थाना बिसरख क्षेत्र से दबोचा है. गिरफ्तारी के दौरान इनसे भारी मात्रा में फर्जी कूटरचित चेक बुक, बैंक पासबुक, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है.

Police के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का गिरोह ‘विनबिज्ज’ नाम की ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग एप के जरिए लोगों को ज्यादा कमाई का लालच देकर जाल में फंसाता था. ऐप में पहले छोटे-छोटे दांव जीतवाकर लोगों का विश्वास और लालच बढ़ाया जाता था. इसके बाद जब ग्राहक बड़े दांव लगाने लगते थे, तो लगातार हार की स्थिति बनाकर उनका पैसा हड़प लिया जाता था.

गिरोह की सबसे खतरनाक चाल यह थी कि वह फर्जी आईडी के नाम पर बैंक खाते खुलवाता था. इसके लिए पहले किसी की आईडी लेकर उसके नाम पर सिम कार्ड निकाला जाता, फिर उसी सिम पर बैंक में खाता खुलवाया जाता. इन खातों में ग्राहकों से ठगे गए पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे.

Police ने बताया कि इनके कब्जे से बरामद सिम कार्ड भी दूसरों के नाम से प्री-एक्टिवेटेड थे जिनका इस्तेमाल बैंक खाते खुलवाने और लेन-देन के लिए किया जाता था. छापेमारी के दौरान गिरोह के सदस्य एक टेबल पर बैठकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए हार-जीत की ऑनलाइन बाजी लगा रहे थे. Police ने मौके से जो सामग्री बरामद की है, वह इस ऑनलाइन जुए और ठगी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है.

बरामदगी में 159 फर्जी पासबुक, 95 चेक बुक, 131 एटीएम कार्ड, 114 सिम कार्ड, 7 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 61 मोबाइल फोन और 39,670 नकद शामिल हैं. घटना के संबंध में थाना बिसरख ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Police का मानना है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और देशभर में कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. Police अब आरोपियों के बैंक खातों, डिजिटल लेन-देन रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरी धनराशि का पता लगाने के साथ गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

पीकेटी/डीकेपी