‘पिता का नाम छिपाने में क्यों शर्म आ रही’, तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी की तीखी टिप्पणी

कटिहार, 3 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें ‘जंगलराज का युवराज’ बताया है. Prime Minister मोदी ने राजद के पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव की छोटी तस्वीरों को लेकर भी कटाक्ष किया है.

बिहार के कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “जो सालों साल तक Chief Minister रहे, बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें राजद-कांग्रेस के पोस्टर से या तो गायब हैं या एक कोने में बहुत छोटी लगाई हैं, जो दूरबीन से भी नहीं दिखती हैं.”

राजद पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “जो इतने बड़े नेता (लालू प्रसाद यादव) थे, जिनके परिवार के सारे लोग चुनाव के मैदान में हैं, फिर ये छुपन-छुपाई क्यों हो रही है? पिता का नाम छिपाने में शर्म क्यों आ रही है? वह कौन-सा पाप है, जिसको राजद के लोगों को बिहार की जनता से छिपाना पड़ रहा है?”

महागठबंधन में तकरार पर Prime Minister मोदी ने कहा कि राजद के पोस्टरों से कांग्रेस लगभग गायब है. कांग्रेस को कट्टा दिखाकर Chief Minister का उम्मीदवार भी घोषित करा लिया. अब कांग्रेस को उसकी हैसियत भी दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नामदार पिछले हफ्तों तक बिहार में बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनकी तस्वीर और दावों को पोस्टर और घोषणापत्र में राजद ने बोना बना दिया है.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो वादे और घोषणाएं राजद के नेता कर रहे हैं, कांग्रेस के लोग ही उन पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. पीएम मोदी बोले, “घोषणापत्र के बारे में जब मीडिया के लोग कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछते हैं, तो कांग्रेस वालों का जवाब होता है कि इस बारे में ‘जंगलराज के युवराज’ से सवाल पूछो.”

Prime Minister मोदी ने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस, दोनों के बीच लंबे समय से भीषण झगड़ा चल रहा है. कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया, ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा उतारें और उसे पराजित करें.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने अपने-अपने राज्यों में बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द बोले. उन्हें कांग्रेस ने जानबूझकर उन्हें बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है. कांग्रेस जानती है कि इस बार राजद हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी. इससे राजद के वोटबैंक पर कांग्रेस कब्जा कर लेगी.”

डीसीएच/