कांग्रेस नेता असलम शेख ने एनडीए की जीत पर उठाए सवाल, बोले- यह महिलाओं को मिले नोटों का नतीजा है

Mumbai , 14 नवंबर . कांग्रेस नेता असलम शेख का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत अनुचित है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि बिहार में चुनाव से पूर्व Government ने महिला मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने के लिए सभी के खाते में 10 -10 हजार रुपए डाल दिए, लेकिन मैं एक बात दावे के साथ कह देता हूं कि आगामी दिनों में बिहार Government इस योजना को भी धीरे-धीरे कम कर देगी और महिलाओं को इसका लाभ भी मिलना बंद हो सकता है.

उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी जादू नहीं चला है. यह सारा कमाल महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए दिए जाने का है. बिहार में इस Government ने आज तक विकास का कोई काम नहीं किया. इसी वजह से आज की तारीख में बिहार सबसे पिछड़े राज्यों की फेहरिस्त में शुमार है, जहां पर अधिकांश लोग विकास से वंचित हैं. अब फिर से वहां पर एनडीए चुनाव जीत चुका है, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आने वाले दिनों में बिहार की स्थिति और ज्यादा बुरी होने वाली है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में सभी महिलाओं को मिलने वाले 10 हजार रुपए का ही यह कमाल है कि प्रदेश में आज एनडीए अपनी Government बनाने में सफल हो पाया है, नहीं तो सच्चाई यह है कि आज की तारीख में बिहार में एनडीए के शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ है.

उन्होंने Maharashtra के महानगर पालिका के चुनाव को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों से जोड़ने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप किसी एक चुनाव को दूसरे चुनाव से नहीं जोड़ सकते हैं. सभी चुनावों की स्थिति, समीकरण और मुद्दे आपस में एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. आप आपस में एक-दूसरे की तुलना नहीं कर सकते हैं. Maharashtra में भी बुनियादी ढांचा स्थिति बहुत खराब है. प्रदेश Government की तरफ से अपेक्षित काम नहीं किए जा रहे हैं.

वहीं, उन्होंने चुनाव आयोग के संबंध में सवाल पूछे जाने पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से साफ इनकार कर दिया और कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में जब कभी-भी चुनाव के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होती है तो निश्चित तौर पर संविधान में की गई व्यवस्था के तहत हम चुनाव आयोग का ही दरवाजा खटखटाते हैं.

एसएचके/डीकेपी