![]()
Lucknow, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली प्रचंड जीत पर पूरे देश से प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश से भी भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं ने इस नतीजे पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं और इसे विकास व सुशासन की जीत बताया.
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने से बातचीत करते हुए चुनाव परिणाम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह एक उत्कृष्ट और उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा, और मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ ने न सिर्फ भाजपा बल्कि पूरे एनडीए को दिशा दी है.
उन्होंने कहा कि इस बार टिकट वितरण बेहद सोच-समझकर किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला. अपर्णा यादव ने कहा कि इस बार बिहार के युवाओं ने भरपूर समर्थन दिया है क्योंकि बिहार रोजगार और विकास चाहता है. प्रदेश में एनडीए की Government न रहने पर वहां उदासीनता देखने को मिलती थी. बिहार का विकास आज से 50 साल पहले हो जाना चाहिए था.
उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने देशहित में एनडीए को समर्थन दिया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी एनडीए की जीत को जनता का भरोसा बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए Government की वापसी हुई है. यह जीत बिहार के विकास में लोगों के विश्वास की जीत है. यह Prime Minister Narendra Modi द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा चुनाव हारने का रिकॉर्ड अगर किसी के नाम दर्ज हो सकता है, तो वह राहुल गांधी हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन और उसके नेताओं को बार-बार जनता से झटके मिल रहे हैं.
BJP MP जगदंबिका पाल ने भी बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “हम बिहार के लोगों को धन्यवाद देते हैं और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं.”
उन्होंने दावा किया कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने जो भरोसे का माहौल बनाया है, उसी का परिणाम है कि चुनाव के बाद किसी भी बूथ पर री-पोलिंग नहीं हुई.
–
एएसएच/डीकेपी