कांग्रेस के नामदार खुद और दूसरों को भी डुबोने की प्रैक्टिस कर रहे हैं : पीएम मोदी

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली. इस बीच Prime Minister Narendra Modi ने दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जीत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है. मैं पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सहयोग से भाजपा राज्य में भी जंगलराज का अंत करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज की यह विजय एक नई यात्रा की शुरुआत है. बिहार ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसने हमारे कंधों पर जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले पांच सालों में बिहार और तेज गति से आगे बढ़ेगा. बिहार में नए उद्योग लगेंगे. बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिले, इसके लिए काम किया जाएगा. बिहार में निवेश आएगा, और यह निवेश ज्यादा नौकरियां लेकर आएगा. बिहार में पर्यटन का विस्तार होगा, और लोगों को बिहार का नया सामर्थ्य दिखाई देगा. बिहार में हमारे तीर्थों, आस्था के स्थानों और ऐतिहासिक धरोहरों का कायाकल्प होगा.

Prime Minister ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी परजीवी है, जो अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर अपनी वापसी करना चाहती है, इसलिए उसके सहयोगियों को भी कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. कांग्रेस का Political दृष्टिकोण नकारात्मकता पर आधारित है. कांग्रेस के नामदार तालाब में डुबकी लगाकर बिहार चुनाव में खुद डूबने और दूसरों को डुबोने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. कांग्रेस खुद तो डूबेगी ही, सहयोगियों को भी ले डूबेगी.

उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक नारे लगाने, संसदीय कार्यवाही में बाधा डालने, प्रमुख संस्थाओं पर हमला करने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर संदेह जताने, चुनाव आयोग को बदनाम करने और जाति व धर्म के आधार पर विभाजन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

Prime Minister मोदी ने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्र के लिए रचनात्मक या दूरदर्शी दृष्टिकोण का अभाव है. कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं है. सच्चाई यह है कि आज कांग्रेस ‘मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस,’ यानी एमएमसी, बन गई है. कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर भी अब एक नया धड़ा पैदा हो रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नामदार जिस रास्ते पर पार्टी को लेकर चल रहे हैं, उसके प्रति घोर निराशा और घोर नाराजगी अंदर ही अंदर पनप रही है. मुझे आशंका है कि आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन होगा.

एमएस/डीकेपी