![]()
पुणे, 14 नवंबर . एनडीए की प्रचंड जीत पर Political नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में पूर्व Union Minister प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीए की बढ़त को जनता के भरोसे और सुशासन की जीत बताया.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि बिहार में एनडीए की जबरदस्त विजय तय हो चुकी है, अंतिम घोषणा मात्र औपचारिकता है. एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिल रही हैं.
जावड़ेकर ने कहा कि यह जीत Prime Minister Narendra Modi पर जनता के अटूट विश्वास और Chief Minister नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को ‘सुशासन बाबू’ के नाम से जानती है और लोगों को ऐसी Government चाहिए जो विकास करे, स्थिरता दे और प्रशासनिक पारदर्शिता बनाए रखे. उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी माहौल बनने की अवधारणा अब पुरानी हो चुकी है और मोदी Government लगातार जनता के विश्वास के कारण वापस आती रही है.
जावड़ेकर ने दावा किया कि अप्रैल में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बिहार की तरह ही परिणाम देखने को मिलेंगे.
जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी और अनियमितताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी Prime Minister मोदी पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं, लेकिन जनता ऐसे आरोपों को गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने कहा कि अब परिवार के नाम पर वोट मिलने बंद हो गए हैं. जनता समझदारी, अनुभव और काम के आधार पर मतदान करती है.
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा किए गए आश्वासनों को जनता ने खारिज कर दिया है क्योंकि बिहार के लोग अब जंगलराज, कट्टा राज और वंशवादी राजनीति नहीं चाहते हैं.
–
एएसएच/डीकेपी