पेरिस: एक रेलवे स्टेशन पर चाकू के साथ दिखा शख्स, पुलिस बोली आतंकी नहीं

पेरिस, 14 नवंबर . फ्रांस के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन पर एक शख्स चाकू लहराता दिखा. उस पर घरेलू हिंसा का आरोप था और Police को देख उसने खुद पर ही चाकू चला दिया. इसके बाद Police ने उसके पैर पर गोली मार दी.

Police ने बताया है कि पेरिस के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन को खाली करा दिया गया है, क्योंकि एक व्यक्ति को चाकू लहराते देखा गया था.

अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक अधिकारी ने मोंटपर्नासे स्टेशन पर “हथियार” का इस्तेमाल करते दिखा, जिसने फिर खुद को चाकू से घायल कर लिया.

एक Police सूत्र ने बताया कि उस व्यक्ति ने मोंटपर्नासे जाने वाली ट्रेन पकड़ने से पहले पेरिस के एक उपनगर में अपनी पत्नी और बच्चों को धमकाया था. Police को इसकी सूचना मिली थी और इसी आधार पर स्टेशन पर उसका इंतजार किया जा रहा था. सूत्र ने बताया कि जब अधिकारियों ने उस व्यक्ति का सामना किया, तो उसने खुदकुशी करने की धमकी दी और फिर उसके पैरों में गोली मार दी गई.

रॉयटर्स के अनुसार, अभियोजक कार्यालय ने कहा कि कम से कम एक गोली चलने की आवाज सुनी गई. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि कई गोलियों की आवाज सुनाई दी.

बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक उच्च पदस्थ Police सूत्र के मुताबिक ये कोई आतंकवादी हमला नहीं था.

घटना के समय स्टेशन पर मौजूद रॉयटर्स के एक फोटोग्राफर ने बताया कि Police के हस्तक्षेप के कारण भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद Police ने स्टेशन को खाली करा दिया, जहां से देश के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम की ओर जाने वाली तेज गति की ट्रेनें चलती हैं.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, Police के घटनास्थल पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही चाकू से लैस एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे का गला काटने की कोशिश कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने Police अधिकारियों पर भी चाकू तान दिया था.

केआर/