![]()
Bhopal , 3 नवंबर . आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी Madhya Pradesh की क्रांति गौड़ को Chief Minister मोहन यादव ने एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है. महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में India ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
इस जीत से हर कोई खुश है, और Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने भी इस जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बेटियों ने India का परचम लहराया है. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 India के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली महिला खिलाड़ियों को बधाई. यह विजय नए India की नारी शक्ति की नई उड़ान है.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि बीती रात देश की बेटियों ने जिस तरह से क्रिकेट में धूम मचाई, सभी को बधाई. हमारी देश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है, इस तरह बेटियां आगे बढ़ रही हैं. India की महिला टीम ने जो विश्व कप जीता है उसमें Madhya Pradesh की क्रांति गौड़ भी शामिल हैं, उसे भी बधाई देना चाहते हैं. साथ ही राज्य Government की ओर से एक करोड़ का पुरस्कार उनके इस योगदान के लिए दिया जाएगा. क्रांति गौड़ को एक करोड रुपए देने की घोषणा करता हूं साथ ही उम्मीद करता हूं कि इस तरह की आयोजनों में हमारी भूमिका इसी तरह की रहेगी.
Madhya Pradesh के बुंदेलखंड के छतरपुर जिले से नाता रखने वाली क्रांति बीते कुछ समय से क्रिकेट जगत पर छाई हुई हैं और उन्होंने महिला विश्व कप क्रिकेट का हिस्सा बनकर India की जीत में योगदान दिया है. भारतीय महिला टीम ने Sunday की रात को नवी Mumbai के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 52 रन से हराकर विश्व कप जीता. India की महिला क्रिकेट टीम की जीत पर राज्य Government के कई मंत्रियों ने बधाई दी है, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी इस जीत को बड़ी जीत करार दिया है.
–
एसएनपी/एसके