कई समस्याओं का एक समाधान है सूर्योदय से पहले उठना, आयुष मंत्रालय ने गिनाए लाभ

New Delhi, 3 नवंबर . सूर्योदय से पहले उठना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. यह एक आदत कई समस्याओं का समाधान है और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है. India Government के आयुष मंत्रालय ने बताया है कि ताजी हवा से लेकर मानसिक शांति तक, सुबह जल्दी उठने के लाभ अनगिनत हैं.

आयुष मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया, “सूर्योदय से पहले उठकर अविश्वसनीय लाभ पाएं, ताजी हवा से लेकर बेहतर स्वास्थ्य तक, सूर्योदय से पहले अपना दिन शुरू करने से जिंदगी में काफी सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.

आयुष मंत्रालय ने लाभ गिनाते हुए बताया, “सूर्योदय से पहले की हवा सबसे शुद्ध और ऑक्सीजन से भरपूर होती है. इस समय वायु प्रदूषण कम होता है, जिससे फेफड़े स्वस्थ रहते हैं. सुबह की ताजी हवा में सांस लेने से शरीर में ऊर्जा बढ़ती है और दिन भर ताजगी बनी रहती है.”

आयुष मंत्रालय के अनुसार, सुबह जल्दी उठने से नींद, भोजन और व्यायाम का चक्र नियमित होता है. इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है, वजन नियंत्रित रहता है और तनाव कम होता है. दिन की शुरुआत व्यवस्थित होने से पूरा दिन ताजगी भरा बनता है.

सुबह जल्दी उठने से शरीर के हार्मोन जैसे मेलाटोनिन और कोर्टिसोल का संतुलन बना रहता है. इससे नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है और थकान दूर रहती है. यह आदत इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. यही नहीं, सुबह का शांत वातावरण मन को शांति देता है. इस समय ध्यान करने से तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है.

मंत्रालय का कहना है कि सुबह जल्दी उठने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ ही सूर्योदय से पहले उठने से पीनियल ग्रंथि सक्रिय होती है, जो मेलाटोनिन हार्मोन बनाती है. यह नींद को नियंत्रित करती है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करती है. इससे शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक सही रहती है. एक्सपर्ट के अनुसार, सूर्योदय से पहले का समय (ब्रह्म मुहूर्त) ध्यान, योग और पूजा के लिए सबसे उत्तम है. इस समय एकाग्रता बढ़ती है और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. इससे दिन की शुरुआत सकारात्मक होती है.

एमटी/एएस