भारत अब 64,000 से अधिक पेटेंट के साथ दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर : डॉ. जितेंद्र सिंह

New Delhi, 14 नवंबर . केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने Friday को कहा कि India अब 64,000 से अधिक पेटेंट के साथ दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बन गया है, जिनमें से 55 प्रतिशत से अधिक पेटेंट इंडियन इनोवेटर्स द्वारा दायर किए गए हैं.

केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक टेक फेस्ट इनोटेक 25 में Union Minister ने कहा कि India में इनोवेटर्स के दर्ज किए गए पेटेंटों में यह महत्वपूर्ण वृद्धि देश के तेजी से परिपक्व हो रहे इनोवेशन इकोसिस्टम और इसकी बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को दर्शाती है.

उन्होंने India के एक फ्रंटलाइन साइंटिफिक नेशन में बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा, “देश ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81वीं रैंक से 38वीं रैंक पर आ गया है, जो कि निरंतरता, ऐतिहासिक उपलब्धियों और देश के साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर बढ़ते फोकस से हासिल की गई एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.”

उन्होंने चंद्रयान-3, India में विकसित दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन, स्वदेशी एंटीबायोटिक्स और सफल जीन-थेरेपी ट्रायल जैसी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये उपलब्धियां India की बढ़ती वैज्ञानिक क्षमता और ग्लोबल लीडरशिप का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Union Minister सिंह ने कहा कि इनोटेक 25 जैसे इवेंट एक ऐसे बड़े नेशनल इकोसिस्टम को दर्शाते हैं, जो प्राइवेट पार्टनरशिप, डीप-टेक एंटरप्रेन्योरशिप और क्रॉस सेक्टर इनोवेशन को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा समर्थित एक्सपो और कॉन्क्लेव इंडस्ट्री लीडर्स, रिसर्चर्स, उद्यम पूंजीपतियों और युवा उद्यमियों को एक मंच पर साथ लाने को लेकर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.

डॉ. जितेंद्र सिंह ने दोहराया कि India अब आने वाले समय में मजबूत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ अपनी अगली टेक्नोलॉजिकल छलांग लगाने जा रहा है.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में निर्मित मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम India के युवाओं को फायदा पहुंचा रहा है. साथ ही, स्टार्टअप्स से उभरने वाले एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेडिशनल जॉब से बेहतर कर रहे हैं और Governmentी योजनाएं नए इनोवेटर्स को सशक्त बना रही हैं.”

एसकेटी/