![]()
सहरसा, 3 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. बिहार के सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. Prime Minister ने कहा कि एनडीए की पहचान विकास से है, राजद-कांग्रेस की पहचान विनाश से है.
कोसी महासेतु रेल पुल का उदाहरण देते हुए Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि पुल का शिलान्यास 2003 में पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. 2004 में राजद के समर्थन वाली दिल्ली में कांग्रेस की Government बनी, लेकिन 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में Government बनी. बिहार के लोगों ने राजद को साफ कर दिया. इसके कारण राजद के लोगों का पारा और अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने बिहार के लोगों को इतना गुस्सा किया कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए.
पीएम मोदी ने आगे कहा, “राजद के लोगों ने मनमोहन सिंह और सोनिया की बगल में बैठकर बिहार से बदला लेना शुरू कर दिया. जितने भी बिहार के लोगों की भलाई के प्रोजेक्ट थे, उन पर ताले लगा दिए गए. कांग्रेस-राजद ने कोसी महासेतु को अधर में लटका दिया.”
Prime Minister मोदी ने कहा कि राजद-कांग्रेस की बदले की राजनीति के कारण सालों तक बिहार के लोगों को भुगतना पड़ा. एक समय था कि कोसी और मिथिलांचल के लोगों को 300 किमी का सफर करके इस पार से उस पार जाना पड़ता था. आज वह सफर 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है.
उन्होंने कहा, “2014 में मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला. मैंने नए सिरे से फाइल मंगाई और तेजी से काम शुरू कराया. आखिरकार साल 2020 में एनडीए Government ने बिहार को यह पुल बनाकर सौंपा. अब कोसी नदी पर अनेक पुल बन रहे हैं. अनेकों सड़कें बन रही हैं.”
सहरसा की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने (राजद) बिहार के लोगों का नुकसान किया, उनको सजा होनी चाहिए और इस बार चुनाव में जनता उन्हें सजा दे.
उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा वोट डालेंगे. आप जो अपना वोट डालेंगे, वो Government बनाने वाला वोट होना चाहिए.
–
डीसीएच/