बिहार चुनाव: एनडीए की जीत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई, जनादेश को बताया ऐतिहासिक

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार चुनाव के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस बीच भाजपा नेताओं के बधाई देने का सिलसिला जारी है. Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी.

Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार की जनता ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व, Chief Minister नीतीश कुमार के सुशासन और विकास के संकल्प पर अपनी मुहर लगाई है. यह ऐतिहासिक जनादेश यह स्पष्ट करता है कि बिहार ने जातिवाद, जंगलराज और अराजकता की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है.”

उन्होंने लिखा, “यह प्रचंड जनादेश एक सुरक्षित, विकसित और प्रगतिशील बिहार के सपनों की जीत है. जनता ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और नकारात्मक राजनीति के ‘लालटेन युग’ की समाप्ति का स्पष्ट संदेश दिया है और विकसित बिहार, विकसित India के संकल्प को और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ाने की शक्ति दी है. एनडीए को अपना पुनः आशीर्वाद देने के लिए बिहार की जनता का आभार.”

वहीं, Union Minister शिवराज सिंह ने बिहार के चुनावी रुझानों में एनडीए को मिले बहुमत को सुशासन और विकास की महाविजय बताई. Union Minister ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में सुशासन और विकास की महाविजय हुई है. यह विजय Prime Minister Narendra Modi के प्रति बिहार की जनता की श्रद्धा और Chief Minister नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का प्रकटीकरण है.”

उन्होंने आगे लिखा, “चाहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की बात हो, चाहे आधी आबादी को पूरा न्याय दिलाने का संकल्प हो, या फिर हमारे अन्नदाता भाई-बहनों की आय बढ़ाने का मुद्दा, एनडीए की Government हर कसौटी पर खरी उतरी है. मैं बिहार की देवतुल्य जनता को प्रणाम करता हूं, जिसने बेहतर भविष्य और विकसित बिहार के लिए एनडीए को अपना भरपूर समर्थन दिया है. इस जीत से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी. सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

एससीएच/डीकेपी