बिहार में एनडीए के प्रदर्शन पर भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी बधाई, बताया- ऐतिहासिक जनादेश

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच भाजपा शासित राज्यों से बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बिहार में एनडीए के प्रदर्शन को ‘डबल इंजन’ पर जनता की मुहर बताया है.

उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मोदीमय हुआ बिहार. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत आदरणीय Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र में हो रहे विकास के महायज्ञ का प्रतिफल है. यह परिणाम स्पष्ट संदेश है कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं करती.”

उन्होंने लिखा, “महागठबंधन की करारी हार साबित करती है कि अवसरवाद, परिवारवाद, अव्यवस्था और दुष्प्रचार की राजनीति को जनता अब पूरी तरह नकार चुकी है. यह विजय जनता के विश्वास, संगठन की निरंतर मेहनत और जनसेवा के प्रति एनडीए के अटूट संकल्प की पुष्टि है. सभी विजयी प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई.”

Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, “बिहार का ऐतिहासिक जनादेश. जनता ने फिर चुना विकास और सुशासन. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में, बिहार में एनडीए की प्रचंड व अभूतपूर्व जीत के लिए बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, बिहार के चुनाव प्रभारी और Union Minister धर्मेंद्र प्रधान एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और मतदाताओं का हृदय से अभिनंदन एवं आभार.”

यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन. यह ऐतिहासिक विजय आदरणीय Prime Minister Narendra Modi के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और डबल इंजन Government की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है. यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.”

छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने लिखा, “दुनिया को लोकतंत्र की शिक्षा देने वाले बिहार का जनादेश, लोकतंत्र और सुशासन की जीत है. बिहार की जनता ने यशस्वी Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को इस बार अन्य तमाम चुनावों से अधिक बड़ी जीत देकर चुना है. ऐसा देखा जाता है कि कई बार सत्ता में रहने के बाद सत्ताधारी दल को ‘एंटी इंकम्बेंसी’ झेलनी पड़ती है. भाजपा शासित राज्यों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है. भाजपा नीत गठबंधन ने यह साबित किया है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर आप बार-बार आशीर्वाद पा सकते हैं. बिहार की जनता को धन्यवाद. बिहार में भी डबल इंजन की Government आगे और तेजी से प्रदेश का विकास करे, यही शुभकामना है.”

पीएसके/एबीएम