![]()
New Delhi, 14 नवंबर . Union Minister पीयूष गोयल ने Friday को पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि उनका सपना है कि India में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन, हर किसान के खेत में ड्रोन हो और हर घर में समृद्धि हो. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि Prime Minister Narendra Modi का यह विजन निश्चित रूप से स्वर्ण आंध्र 2047 विजन के तहत पूरा होगा, जो Prime Minister के विकसित India 2047 विजन के साथ मिलकर काम करेगा.
उन्होंने विशाखापत्तनम में 30वें सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने देखा कि हमारी रक्षा क्षमताओं में धीरे-धीरे उच्च गुणवत्ता वाले ड्रोन की ओर महत्व बढ़ रहा है. India को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू पहली ड्रोन सिटी बनाने के लिए आगे आ रहे हैं.
Union Minister गोयल ने एन चंद्रबाबू नायडू को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपके साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में एक स्थायी सुविधा बनाना चाहता हूं, जहां हम बड़े-बड़े सेमिनार, सम्मेलन, प्रदर्शनियां आयोजित कर सकें. India व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने दिल्ली में अद्भुत India मंडपम का निर्माण किया है और अब आपके राज्य के साथ साझेदारी कर आंध्र मंडपम को संयुक्त रूप से तैयार करना चाहेगा. मैं चाहता हूं कि आने वाले वर्षों में हमारा साझेदारी शिखर सम्मेलन एक विश्वस्तरीय सम्मेलन केंद्र में हो, जो आपके नेतृत्व, प्रतिभा और आंध्र प्रदेश द्वारा विश्व को प्रदान किए जाने वाले अद्भुत उत्पादों के अनुरूप हो.”
Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म पर एक्स हैंडल पर लिखा, “दुनिया भर के मंत्रियों, कैबिनेट और राज्य मंत्रियों और देश-विदेश के उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में 30वें सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर मुझे प्रसन्नता हुई.”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India की विकास गाथा ट्रस्ट, ट्रांसपेरेंसी, इनोवेशन और इंक्लूजन के स्तंभों पर टिकी है.
Union Minister गोयल ने कहा कि सभी के लिए स्टेबल इंक्लूसिव हो अवसरों से भरपूर हो भविष्य का निर्माण करने के लिए Government और इंडस्ट्री के बीच एक मजबूत साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण है.
–
एसकेटी/