लालू स्टाइल में रतन रंजन बोले, राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमें भी ले डूबे सनम

Patna, 14 नवंबर . बिहार में मतगणना के फाइनल नतीजे आने से पहले social media पर अपने मजेदार अंदाज और Political व्यंग्य के लिए मशहूर इन्फ्लुएंसर रतन रंजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

रतन रंजन इस बार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गेटअप में सामने आए और अपने चुटीले अंदाज में चुनावी नतीजों पर तंज कसा.

रतन रंजन ने लालू शैली में कहा, “राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमें भी ले डूबे सनम. ये तो खुद फेल हो रहे हैं. इस बार भी फेल हो गए हैं. अब बोलेंगे-वोट चोरी हो गया, ईवीएम हैक हो गया. अब क्या करेंगे? हम लोग रोएंगे. यही रोएंगे कि ईवीएम हैक हुआ है.”

उनके इस बयान का वीडियो social media पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे चुनावी माहौल के बीच Political व्यंग्य की तरह ले रहे हैं. रतन रंजन का अंदाज हमेशा की तरह इस बार भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक तरफ चुनावी तनाव है, तो दूसरी ओर उनके इस हास्यपूर्ण प्रस्तुतिकरण ने माहौल में मुस्कान बिखेर दी है.

वीडियो में रतन रंजन लालू प्रसाद यादव के बोलचाल, हावभाव और तरीके की हूबहू नकल करते नजर आए, जिससे कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, “यह वीडियो असली लालू जी से भी ज्यादा असली लग रहा है.”

कुछ लोगों ने इसे राजनीति के बीच हास्य की ताजा बयार बताया.

चुनावी नतीजों के बीच जहां Political बयानबाजी लगातार गर्म है, वहीं रतन रंजन का यह व्यंग्यात्मक अंदाज लोगों को एक अलग तरह का मनोरंजन दे रहा है. चुनावी सरगर्मी में उनका यह मजेदार अंदाज social media पर चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल भी हो रहा है. social media यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अब तक के रुझानों में एनडीए की बढ़त जारी है. इस बीच एनडीए समर्थकों में जश्न का माहौल है. Patna के जदयू कार्यालय के बाहर महिलाएं गुलाल उड़ाते नजर आईं.

वीकेयू/वीसी