बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर बढ़त पर राजनाथ-नड्डा हुए गदगद, लिखी ये बात

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश के चुनावी इतिहास में एक सुनहरा अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि यह विकास की राजनीति की एक ऐतिहासिक जीत है. रक्षा मंत्री ने कहा कि एनडीए को मिलने वाला तीन चौथाई बहुमत Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता एवं सुशासन और विकास की राजनीति में जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भव्य और अभूतपूर्व विजय ने बिहार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के चुनावी इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिख दिया है. यह विकास की राजनीति की एक ऐतिहासिक जीत है. इस बार के चुनावों में एनडीए को मिलने वाला तीन चौथाई बहुमत Prime Minister Narendra Modi के प्रेरणादायी नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता तथा सुशासन और विकास की राजनीति में जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है. Prime Minister को इस महाविजय की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.”

उन्होंने कहा, ”बिहार की जनता ने जो ऐतिहासिक जनादेश एनडीए को दिया है, उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं. यह जनादेश हमें और अधिक निष्ठा, सेवा-भाव और दृढ़ संकल्प के साथ बिहार की सेवा करने की प्रेरणा देता है. एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय में प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार के अनुभवी नेतृत्व और उनकी प्रशासनिक दक्षता का भी पूरा योगदान है.”

उन्होंने आगे लिखा, ”इस जीत पर मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से इस बड़ी जीत को हासिल किया है. इस जीत के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपChief Minister सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी बधाई.”

Union Minister और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को मिली बंपर जीत पर पीएम मोदी और बिहार की जनता का आभार जताया.

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”बिहार के जनता के बहुत-बहुत प्रणाम. जय सिया राम, बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन एवं Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन Government की विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है. यह प्रचंड बहुमत इसका प्रमाण है कि बिहार के हमारे भाई-बहनों ने महागठबंधन के जंगलराज और भ्रष्टाचार को पूर्णत: नकारकर एनडीए के सुशासन, स्थिरता और विकास के आयामों को स्वीकारा है. यह अभूतपूर्व जनादेश ‘विकसित बिहार, विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा. इस ऐतिहासिक विजय हेतु एनडीए दलों के सभी सदस्यों और बिहार भाजपा के समर्पित एवं कर्मठशील कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं व बिहारवासियों का अभिनंदन करता हूं.”

Union Minister नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”बिहार में चहुंमुखी विकास पर जनता की मुहर. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के लिए Prime Minister Narendra Modi, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार, उपChief Minister सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई. बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास को चुना है. चहुंमुखी विकास के मूलमंत्र के साथ एनडीए की Government द्वारा किए गए कामों पर फिर एक बार मुहर लगाई है. बिहार की जनता जनार्दन का अभिनंदन करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं. बिहार की जनता के साथ उन करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई, जिन्होंने इस जीत को संभव बनाने में अथक प्रयास किए हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है, कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन Government में बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी.”

एसके/एबीएम