पंजाब: आर्मेनिया में छिपे गैंगस्टर के तीन साथी अमृतसर में गिरफ्तार, हथियार बरामद

अमृतसर, 14 नवंबर . पंजाब Police ने संगठित अपराध पर करारा प्रहार करते हुए आर्मेनिया में छिपे गैंगस्टर राजा हरूवाल के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अमृतसर और काउंटर इंटेलिजेंस पठानकोट की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से दो 30-बोर स्टार-मार्क पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए गए. डीजीपी ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आर्मेनिया में बैठे राजा हरूवाल के इशारे पर काम कर रहे थे. हरूवाल हथियारों की सप्लाई और डिलीवरी का मास्टरमाइंड है. यह मॉड्यूल पंजाब में हथियार और पैसे का परिवहन करता था और साथ ही जबरन वसूली के लिए ठिकानों की रेकी करता था. तीनों के खिलाफ बटाला, गुरदासपुर और अमृतसर में अपहरण, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं.

खुफिया सूचना के आधार पर एसएसओसी अमृतसर ने पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस के साथ मिलकर घेराबंदी की. आरोपियों को हथियारों की डिलीवरी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने राजा हरूवाल से सीधा संपर्क कबूल किया. Police को शक है कि यह मॉड्यूल हाल की कुछ फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं से जुड़ा है.

डीजीपी ने कहा, “संगठित अपराध के खिलाफ पंजाब Police पूरी तरह प्रतिबद्ध है. गैंगस्टर नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि आगे और पीछे के लिंक खंगाले जा रहे हैं. पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए छापेमारी जारी है.

राजा हरूवाल पंजाब का वांटेड गैंगस्टर है, जो आर्मेनिया में छिपा बैठा है. वह विदेश से हथियार सप्लाई और फिरौती का धंधा चलाता है. उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले हैं.

इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट में लिखा, “एक खुफिया जानकारी के आधार पर एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), फिरोजपुर रेंज ने एक सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 8.250 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई और आपूर्ति शृंखला का प्रबंधन करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी Pakistan स्थित संचालकों से जुड़ा है और पूरे क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेपों की डिलीवरी और वितरण का समन्वय कर रहा है.”

उन्होंने लिखा, “एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पंजाब Police India सीमा पार संचालकों की पहचान करने, आपूर्ति मार्गों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है. पंजाब Police मादक पदार्थों की समस्या को खत्म करने और पंजाब में सक्रिय सीमा पार मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

एससीएच/वीसी