![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों ने एनडीए खेमे में जश्न जैसा माहौल बना दिया है. देश के कई राज्यों से भाजपा और एनडीए के नेताओं ने लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. अधिकांश नेताओं ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता को चुना है.
उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने से कहा, “मुझे बिहार के माहौल पर पूरा विश्वास था. मुझे भरोसा था कि यह माहौल एक ऐतिहासिक जीत की ओर ले जाएगा. अब जो रुझान लगातार आ रहे हैं, वे बता रहे हैं कि ऐतिहासिक जीत बस कुछ कदम दूर है.”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “राजद और Samajwadi Party के नेता एक ही तरह के लोग हैं और अपने समय में जंगल कानून लागू करते हैं.”
छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने कहा, “बिहार में एनडीए की 150 से ज्यादा सीटें पहले से ही तय थीं. मैंने जनता से बातचीत के बाद यह अनुमान पहले ही लगा लिया था. बिहार की जनता ने ‘जंगल राज’ को खत्म कर सुशासन व विकास को चुनने का मन बनाया है. मैं बिहार की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं.”
Bhopal के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रुझानों को लेकर खुशी जताते हुए कहा, “यह बहुत संतोष की बात है कि मीडिया के एग्जिट पोल में दिखा जनता का रुझान आज सच साबित हो रहा है. एनडीए भारी बहुमत से Government बनाने जा रहा है. यह Prime Minister Narendra Modi की जीत है. यह उनकी डबल इंजन Government की जीत है. यह साबित करता है कि देश की जनता विकास और कल्याण की राजनीति को समर्थन देती है.”
Patna में Union Minister राम नाथ ठाकुर ने कहा, एनडीए के संयुक्त प्रयासों से हमारी Government बनेगी.
यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “अंतिम परिणाम आने दीजिए. अभी सुधार की गुंजाइश है और भी सीटें एनडीए के पक्ष में जा सकती हैं.”
–
वीकेयू/वीसी