10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार : सांसद शांभवी चौधरी

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर आए रुझानों में एनडीए को मिले बहुमत से लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने खुशी जाहिर की.

शांभवी चौधरी ने कहा कि हमें पहले दिन से इस तरह के जनादेश की उम्मीद थी, जनता ने हमें विकास करने के लिए फिर से आशीर्वाद दिया है, हम बिहार की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 10वीं बार प्रदेश के Chief Minister के तौर पर शपथ लेंगे. से बातचीत में लोजपा (रामविलास) सांसद ने कहा कि हमने शुरू से ही कहा है कि बिहार में विकास की राजनीति, बदलाव की राजनीति से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है. बिहार की जनता इसे पहचानती है और समझती है कि महागठबंधन की विचारधारा विकास से कोसों दूर है, बल्कि जंगलराज, अराजकता और जाति-धर्म पर आधारित राजनीति में निहित है. बिहार के मतदाताओं ने महागठबंधन को बहुत पहले ही नकार दिया था, फिर भी इसके नेता अब भी पुराने ढर्रे पर ही अड़े हुए हैं.

विधानसभा चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि जमीन पर हम लोगों ने पीएम मोदी, Chief Minister नीतीश कुमार और लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की लोकप्रियता देखी है. Lok Sabha चुनाव के बाद हम लोगों ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाएगा. उन्होंने कहा कि जनता के बीच में एनडीए के नेता सेवा करते रहे हैं. जबकि, महागठबंधन के लोग चुनाव के वक्त जागते हैं. विकास के लिए जनता ने जनादेश दिया है, जाति धर्म को पीछे छोड़ विकास को बिहार की जनता ने चुना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

बिहार Government में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमने पहले कहा था कि अगर आप पहले चरण के चुनाव से पहले हमारे बयानों को देखें, तो हमें दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत मिलने की उम्मीद थी. अगर हम 170 सीटें पार कर गए, तो हमें जो जनादेश मिला है, वह बिल्कुल उसी उम्मीद के अनुरूप है.

डीकेएम/एएस