![]()
New Delhi, 14 नवंबर . ज्योति नगर Police ने साहस और सतर्कता की मिसाल पेश की है. Thursday की रात यमुना विहार-लोनी रोड पर हुई डकैती की घटना को महज 72 घंटे में सुलझा लिया गया. दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई.
11 नवंबर रात करीब 2:10 बजे, राघव कुमार (25 वर्ष), निवासी सिकरानी गांव, लोनी, उत्तर प्रदेश, यमुना विहार से लोनी गोल चक्कर की ओर पैदल जा रहे थे. अचानक पीछे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए. एक ने राघव का मोबाइल फोन छीन लिया, जबकि दूसरा बाइक चलाता रहा. लूट के बाद दोनों भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक आरोपी मौके पर पकड़ा गया. उसकी पहचान अंकुर (28 वर्ष), पुत्र ओमबीर, निवासी अमर कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई.
ज्योति नगर थाने में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. पकड़े गए अंकुर से लगातार पूछताछ की गई. शुरू में वह टालमटोल करता रहा, लेकिन सबूतों के दबाव में टूट गया. उसने अपराध कबूल किया और अपने साथी का नाम बताया. उसने रितेश (25) का नाम बताया, जिसकी पहचान लोनी, उत्तर प्रदेश, निवासी के रूप में हुई है.
अंकुर की निशानदेही पर Police ने रितेश को लोनी से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. दोनों की तलाशी और निशानदेही से लूटा गया मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई. Police ने पाया कि यह बाइक चोरी की थी और दोनों पहले भी लूटपाट की कई वारदातों में शामिल रहे हैं.
Police ने बताया कि cctv फुटेज, गवाहों के बयान और तकनीकी निगरानी से 24 घंटे में दूसरा आरोपी पकड़ लिया. स्थानीय लोगों का सहयोग अहम रहा.
Police अब दोनों आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है. आसपास के इलाकों में ऐसी वारदातें पहले भी हो चुकी हैं, जिनमें ये दोनों संदिग्ध थे.
–
एससीएच