बिहार चुनाव: राजद-कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले- ‘महागठबंधन के जुमले फेल’

बेगूसराय, 2 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Union Minister गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है.

Union Minister ने कहा कि लालू यादव ने 15 सालों में 94,000 लोगों को रोजगार दिया, जबकि नीतीश कुमार ने 28-29 लाख नौकरियों का वादा किया और 50 लाख दिए. वे तेजस्वी यादव की तरह नहीं हैं, जिन्होंने 20 महीने में हर घर में नौकरी का वादा किया था. जैसे उन्होंने चारा घोटाला किया, वे अब ‘नौकरी घोटाला’ करेंगे.

यह नीतीश कुमार की Government है; “न्याय के साथ विकास” उनका नारा था. नारा ही नहीं, इसको वो व्यवहार में भी लाते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की असलियत सबको मालूम हो गई है. वह उल्टे-सीधे उपायों से जनता को बरगलाना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता. बिहार की जनता को लुभाने के लिए वह मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद गए. नाव से तालाब में कूदकर चार मछली भी पकड़ ली. सबको मालूम है कि मछलियां जाल में पहले से ही पकड़ कर रखी हुई थीं. राहुल गांधी के इन कारनामों का बिहार की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Union Minister ने कहा कि लालू यादव ने 15 साल में 94 हजार लोगों को रोजगार दिया. नीतीश कुमार ने 50 लाख लोगों को रोजगार दिया. इस बार उन्होंने एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया है और वो देंगे. नीतीश कुमार तेजस्वी की तरह नहीं हैं कि हर घर में एक सदस्य को Governmentी नौकरी देने का वादा करें. तेजस्वी इन नौकरियों के लिए बजट कहां से लाएंगे?

इससे पहले Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में दोहरा जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है. धर्मांतरण भी हो रहा है. बांग्लादेश 1970-71 में बना था. उस समय केंद्र में कांग्रेस की Government थी. उस समय से लेकर 2005 में लालू का शासन खत्म होने तक बाहर से आए मुसलमानों को बसाने का काम हुआ. इसी वजह से इन 25-30 सालों में वो खूब फले-फूले और दो पीढ़ियां पैदा कीं.

Union Minister ने कहा कि मैं देशवासियों से कह रहा हूं: एक तरफ लालू यादव और उनका परिवार छठ पूजा मनाने का नाटक करते हैं और दूसरी तरफ मजारों पर चादर चढ़ाने जाते हैं. लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरह से छठ का मजाक उड़ाया है, वह अस्वीकार्य है.

Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं राहुल गांधी को बता दूं कि कांग्रेस की पहली गलती नेहरू को अपना प्रमुख नेता बनाना था. अब राहुल गांधी और कांग्रेस कट्टरपंथी मुसलमानों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य देश को नष्ट करना और बर्बाद करना है.

एमएस/डीकेपी