![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर आए रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि महागठबंधन को झटका लगने जा रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 85 सीटों और जेडीयू 75 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजद 36 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
इसी बीच, Prime Minister Narendra Modi का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की थी, जो Friday को रुझान आने के साथ ही सच साबित होते दिखाई दे रही है.
दरअसल, पीएम मोदी ने औरंगाबाद में रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सबसे बड़ी जीत पक्की है. 14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी करें. बिहार चुनाव पर पीएम मोदी का ये वीडियो social media प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चित हो रहा है.
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”एनडीए अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के लिए तैयार है- ठीक वैसी ही जैसी Prime Minister ने भविष्यवाणी की थी.”
इसके साथ ही Prime Minister मोदी ने जनसभा में इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘जंगलराज वालों’ के पास वह सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है. ये (राजद समर्थक) खुली घोषणा कर रहे हैं कि ‘भैया की Government’ आएगी तो कट्टा, दोनाली और फिरौती, यही सब चलेगा. लेकिन बिहार में ‘कट्टा Government’ नहीं चाहिए.
पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है. पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह दिखाता है कि एनडीए Government की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने संभाल लिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 64 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरे चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
–
एसके/एएस