उत्तराखंड के भगोड़े जगदीश पुनेठा को यूएई से पकड़कर भारत वापस लाया गया

New Delhi, 14 नवंबर . उत्तराखंड के भगोड़े जगदीश पुनेठा को यूएई से पकड़कर वापस लाया गया है. उसके खिलाफ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ Police स्टेशन में धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज है. सीबीआई ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से यूएई से वांछित भगोड़े जगदीश पुनेठा की वापसी का समन्वय किया.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Friday को बताया कि विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से 13 नवंबर को यूएई से भगोड़े जगदीश पुनेठा की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया गया है.

सीबीआई के अनुसार, उत्तराखंड Police ने धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में जगदीश पुनेठा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसी बीच वह यूएई भाग गया. सीबीआई ने उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय किया.

सीबीआई ने उत्तराखंड Police के अनुरोध पर 6 मई को इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया. इसके बाद, वहां आरोपी की तलाश शुरू की गई. यूएई में गिरफ्तारी होने के बाद उत्तराखंड Police की एक टीम उसे वापस लाने के लिए वहां गई और Thursday को उसे लेकर New Delhi पहुंची.

बता दें कि इंटरपोल की ओर से जारी रेड नोटिस वांछित भगोड़ों पर नजर रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं. पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 150 से अधिक वांछित अपराधियों को India वापस लाया गया है.

डीसीएच/