![]()
Patna, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर शुरुआती रूझान आने लगे हैं, जिनमें एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है. एनडीए में शामिल Political दलों ने इसे नीतीश कुमार के विकास की जीत बताई है.
जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव को समझना चाहिए, आकलन करना चाहिए कि कहां कमी रह गई, उनके जबरदस्ती वाले बयान पर नीतीश कुमार की लोकप्रियता भारी पड़ी है.
एनडीए की बढ़त के बीच जदयू सांसद ने कहा कि नतीजे हमारी उम्मीदों और हमें मिल रही प्रतिक्रियाओं के अनुरूप हैं. मुझे लगता है कि एनडीए भारी अंतर से जीतेगा.
तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर पलटवार करते हुए जदयू सांसद ने कहा कि वह तो सीएम बनने का सपना देख रहे थे, उनके लोग आपस में विभाग बांट रहे थे और शपथ ग्रहण की तारीख तय कर रहे थे. लेकिन यह जनता ही तय करती है. हम मैदान में थे. नीतीश कुमार सड़क पर लोगों से मिले. Chief Minister को देखकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी और हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही थी, उससे हमें लगा कि पूरे बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए Government और नीतीश कुमार को एक बार फिर Chief Minister देखना चाहती है.
Patna की सड़कों को नेपाल-श्रीलंका बना देंगे जैसे बयानों पर जदयू सांसद ने कहा कि राजद की ऐसी भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है. वे अभी से हार का बहाना खोजने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन हताशा में ऐसी बातें कह रहा है. उन्होंने वोट चोरी यात्रा निकाली थी, लेकिन उन्होंने प्रचार के दौरान वोट चोरी पर एक शब्द भी कहा? यह एक झूठा बयान था और लोग समझ गए.
बता दें कि हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार में महागठबंधन Government बनाने जा रही है, लेकिन शुरुआती रुझान में महागठबंधन पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है.
–
डीकेएम/एएस