![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान पूरे होने के बाद Friday सुबह 8 बजे से ही 243 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. देशभर से विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. Samajwadi Party, राजद और इंडिया ब्लॉक से जुड़े नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि इस चुनाव में जनता ने बदलाव के पक्ष में वोट किया है और जल्द ही इसका नतीजा दिखाई देगा.
Lucknow से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बिहार के चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक की Government बनेगी. पूरे चुनाव में इंडिया ब्लॉक के पक्ष में जबरदस्त लहर थी. जनता ने सत्ता परिवर्तन और संविधान-लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट डाला है.”
उनके अनुसार, बिहार के मतदाता इस बार पूरी तरह जागरूक होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे हैं और उन्होंने बदलाव का मन बनाया है.
बिहार में कैमूर जिले से राजद उम्मीदवार वीरेंद्र कुशवाहा ने भी दावा किया. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद मिली प्रतिक्रियाएं साफ-साफ संकेत दे रही हैं कि जनता Government के खिलाफ वोट कर रही है.
उन्होंने कहा, “लोगों से मिला फीडबैक बता रहा है कि उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया है. जल्द ही नतीजे बताएंगे कि जनता ने तेजस्वी प्रसाद यादव के पक्ष में अपना मत डाला है.”
कुशवाहा ने यह भी कहा कि जनता अब रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर शासन की उम्मीद के साथ राजद और तेजस्वी यादव पर भरोसा जता रही है.
इंडिया ब्लॉक की ओर से बार-बार यह कहा जा रहा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बदलाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
एनडीए भी अपनी जीत के प्रति उतना ही आश्वस्त है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि जमीनी माहौल कुछ और ही कहानी बता रहा है और नतीजे आने पर यह साफ हो जाएगा कि जनता ने किस दिशा में फैसला किया है.
–
वीकेयू/वीसी