बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय, नकारात्मक राजनीति को नकार रही जनता : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए Friday को मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सर्वाधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बीच BJP MP प्रवीण खंडलवाल ने एनडीए की जीत का दावा किया और बिहार में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने की बात कही.

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. कांग्रेस नकारात्मक राजनीति करती है और नकारात्मक राजनीति करने वाली पार्टी का इस देश में कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस और उसके नेता इस बात नहीं समझ रहे हैं. नतीजों के बाद भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी और इस बार भी एनडीए की Government बनेगी. जिस हिसाब से चुनावी रूझान चल रहे हैं, उस हिसाब से एनडीए को कम से कम 175 सीटें आनी चाहिए.”

राजद नेता सुनील सिंह के बिहार को नेपाल बनाने वाले धमकी पर BJP MP ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अभी किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखे या यहां पर अशांति और अस्थिरता फैलाए. ऐसे व्यक्ति जो बड़बोलेपन के कारण बयान दे रहे हैं, वे ध्यान दें कि देश में Prime Minister मोदी का शासन है. यहां पर सुनवाई इस प्रकार से नहीं होती. जो भी देशद्रोह का बात करेगा, कानून उसे सख्त से सख्त सजा देगा.”

दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा, “पढ़े-लिखे लोगों का आतंकवाद की तरफ रुख करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. इससे पता चलता है कि उनकी परवरिश कैसी हुई है.”

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में भाजपा सर्वाधिक 21 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) 16, Chief Minister विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 8, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) 4 और कांग्रेस तीन सीट पर आगे चल रही है.

बता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों, 6 नवंबर (121 विधानसभा सीट) और 11 नवंबर (122 विधानसभा सीट), मतदान संपन्न हुए थे.

एससीएच