![]()
गया, 14 नवंबर . बिहार के गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने Friday को विधानसभा चुनाव के नतीजों के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग हो रही है. हमारी तरफ से सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर भी बड़ी संख्या में भी Policeबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रख रहे हैं.
हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वोट काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो. इसके लिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की पूरी रूपरेख निर्धारित कर ली गई थी.
उन्होंने कहा कि हमने 200 से अधिक जवानों की टीम तैयार की है, जिसके तहत यह सब काम किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. हम किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर सकते.
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध हैं. हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार से स्थिति चुनौतीपूर्ण न हो.
उन्होंने आगे कहा कि काउंटिंग के बीच में किसी भी प्रकार का विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसकी इजाजत नहीं दी गई है. एक जगह पर 4 से ज्यादा लोगों की एक स्थान पर मौजूदगी को प्रतिबंधित किया गया है.
–
एसएचके/वीसी