![]()
इंदौर, 13 नवंबर . Madhya Pradesh की व्यापारिक नगरी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित Madhya Pradesh टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में हुए उद्घाटन, भूमि-पूजन, आवंटन-पत्र वितरण, एग्रीमेंट, और एमओयू से लगभग 16 हजार करोड़ रुपए का निवेश आएगा और 64 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
इस टेक ग्रोथ काॅन्क्लेव 2.0 में Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh अब अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने जा रहा है. हम बहुत जल्द स्पेस टेक पॉलिसी-2025 लागू करने जा रहे हैं, जिससे राज्य में सैटेलाइट डेटा, रिमोट सेंसिंग और स्पेस स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन मिलेगा. Bhopal में 2000 एकड़ भूमि पर नॉलेज एण्ड एआई सिटी विकसित की जाएगी. यह सिटी आधुनिक हाईटेक सिटी और सायबर सिटी की तर्ज पर बनाई जाएगी. साइंस सिटी प्रोजेक्ट के लिये 25 एकड़ भूमि आवंटित्की जा रही है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India में तकनीकी विकास का स्वर्णिम युग प्रारंभ हुआ है. इंदौर का यह आयोजन प्रदेश को India में उभरते टेक्नालॉजी मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने में की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ है. राज्य Government की प्रगतिशील नीतियां, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा, निवेश अनुकूल वातावरण और कुशल मानव संसाधन ने Madhya Pradesh को ग्लोबल निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिया है. आईटी, एआई, सेमी कंडक्टर, ड्रोन, फिनटेक, क्लाउड और ईएसबीएम जैसे क्षेत्रों में प्रदेश की प्रगति तीव्र गति से हो रही है.
उन्होंने कहा कि इंदौर में Madhya Pradesh टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में कुल 68 कार्य हुए, जिनमें उद्घाटन, भूमि-पूजन, आवंटन-पत्र वितरण, एग्रीमेंट, एमओयू, नीति एवं पोर्टल लॉन्च सहित उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग हुई. इनसे प्रदेश में कुल 15 हजार 896 करोड़ का निवेश आएगा. साथ ही 64 हजार 85 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यह आयोजन प्रदेश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से अप्रेल 2025 में हुए टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 1.0 तक लगभग 99 निवेश प्रस्ताव हुए थे, जिससे लगभग 34 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 2 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं. इसमें 27 प्रोजेक्ट, जमीन आवंटन के साथ अन्य कार्य प्रगतिरत हैं. साथ ही 8 प्रोजेक्ट साइट विजिट के चरण में हैं, जो प्राप्त प्रस्तावों का 47 प्रतिशत है. मात्र 8 महीनों में लगभग 6 हजार करोड़ का निवेश एवं 50 हजार लोगों का रोजगार का सपना साकार हुआ है. यह Madhya Pradesh की टेक ड्रिवन ग्रोथ का सकारात्मक परिणाम है.
उन्होंने कॉन्क्लेव में निवेश और उद्योग संवर्धन के लिए 9 कंपनियों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र जारी किए गए. इन इकाइयों से प्रदेश में कुल 10.61 करोड़ रुपए का निवेश और लगभग 740 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे. इन आशय पत्रों से विभिन्न टेक्नोलॉजी, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियों को निवेश के लिए आवश्यक भूमि और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे Madhya Pradesh में उद्यमिता और औद्योगिक विकास को और मजबूती मिलेगी.
कॉन्क्लेव में Madhya Pradesh में निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में 7 महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इन एमओयू से प्रदेश में लगभग 800 करोड़ रुपए का निवेश होगा तथा 10 हजार 500 से अधिक नए रोजगार अवसर सृजित होंगे. राज्य Government एवं भारतीय सेना के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के मध्य सायबर सुरक्षा एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
इस समझौते का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र और नागरिक तकनीकी क्षेत्र के बीच सहयोग सुदृढ़ करते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के विकास, नवाचार और कौशल वृद्धि को बढ़ावा देना है. यह पहल Madhya Pradesh को उभरते तकनीकी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. Chief Minister यादव की उपस्थिति में 85.51 करोड़ निवेश के महत्वपूर्ण एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर हुए.
–
एसएनपी/डीकेपी