![]()
New Delhi, 13 नवंबर . दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम को आतंकवाद पर शायद ‘पीएचडी’ हासिल है, क्योंकि उनके गृह मंत्री रहते हुए देश में हर दिन कहीं न कहीं बम धमाके होते थे.
गौरव वल्लभ ने से बातचीत में कहा कि हमारी मौजूदा Government और देशवासी आतंकवाद को आतंकवाद ही मानते हैं, उसके प्रकार नहीं ढूंढते. वर्तमान Government आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देती है, गोली का जवाब गोले से देती है. दिल्ली में हुए विस्फोट को जिन लोगों ने अंजाम दिया है और जिन्होंने इसकी साजिश रची है, दोनों को India की न्यायिक व्यवस्था के तहत सख्त सजा जरूर मिलेगी. Prime Minister Narendra Modi का यह देशवासियों से वादा है.
उन्होंने कहा कि यह Government वैसी नहीं है, जिसके कार्यकाल में तीन हजार किलो आरडीएक्स देश में घुस जाए और पता भी न चले. गौरव वल्लभ ने कहा कि वर्तमान Government ने सतर्क कार्रवाई कर आरडीएक्स की खेप को जब्त किया और इसी दबाव के चलते आतंकी इस तरह के विस्फोट करने को मजबूर हुए.
भाजपा नेता ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पी. चिदंबरम को आतंकवाद के प्रकारों की जानकारी जरूर होगी, क्योंकि उनके समय में आतंकवादी घटनाएं आम बात थीं. यही अंतर है नए India और 2004 से 2014 के यूपीए शासनकाल में.
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज के उस पोस्ट पर भी गौरव वल्लभ ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता विस्फोट में घायलों से मिलने का ‘दिखावा’ कर रहे हैं. गौरव वल्लभ ने कहा कि शराब प्रेमी पार्टी के नेताओं को समस्या यह है कि जब दिल्ली के घाव पर मरहम लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दो घंटे में मौके पर पहुंच गए तो उन्हें यह दिखावा लग रहा है. यह Government शीशमहल बनाने में व्यस्त रहने वाली नहीं है, बल्कि यह हमेशा जनता के साथ खड़ी रहती है.
–
एएसएच/डीकेपी