![]()
Mumbai , 13 नवंबर . Bollywood के दिग्गज Actor धर्मेंद्र Wednesday को Mumbai के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं. उनका इलाज अब घर पर ही जारी रहेगा. social media पर लोग Actor के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इसी बीच, Actress अहाना एस. कुमरा और Actor सोनू सूद ने भी धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जताई और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.
Actress अहाना कुमरा ने से बात करते हुए कहा, ”धर्म पाजी इतने बड़े कलाकार हैं, महान Actor हैं, हमारे घर में उन्हें सभी लोग बहुत पसंद करते हैं. वह हमेशा खुशदिल रहते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है. मैंने उनकी कई वीडियो देखी है, जहां वह खेती-बाड़ी करते हैं, जानवरों के साथ वक्त बिताते हैं और प्रकृति के करीब रहते हैं. मुझे वह बेहद प्यारे लगते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”मेरी प्रार्थना है कि वह जल्दी से ठीक हो जाएं और उनमें पहले जैसी ताकत आए. उनके पूरे परिवार को भी इस मुश्किल समय में मेरा प्यार और समर्थन.”
वहीं, Actor सोनू सूद ने धर्मेंद्र की प्राइवेसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील समय में किसी व्यक्ति और उसके परिवार की निजता का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है.
सोनू ने से बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि प्राइवेसी बहुत जरूरी है. जहां संवेदनशील चीजें होती हैं, वहां नीति यही है कि लोगों को प्राइवेसी दी जाए. हमें यह सीखना जरूरी है, खासकर उन लोगों को जो social media पर नए-नए आ रहे हैं या मीडिया के क्षेत्र में काम करते हैं. थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन लोग यह सीख जरूर जाएंगे.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैं धर्मेंद्र सर के लिए दिल से दुआ करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं और पहले की तरह मजबूत बनकर लौटें.”
–
पीके/एबीएम