कम सीटें मिलने के बावजूद चुनाव में हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा होगा: जीतन राम मांझी

Patna, 13 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. 14 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. ऐसे में पूरे देश की नजरें बिहार चुनाव के आने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं. मतगणना से पहले सभी Political दल भी अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हैं.

इस बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और Union Minister जीतन राम मांझी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने का दावा किया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा कि हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने अपने तन, मन, धन से इस पार्टी को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जहां अब पूरा बिहार बोल रहा है कि कम सीटें मिलने के बावजूद इस चुनाव में हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा होगा.

Union Minister ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि Friday को चुनाव परिणाम आने हैं, इसलिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से गुजारिश करता हूं कि जीत की खुशी में कोई पटाखे न छोड़ें और न ही कोई जश्न मनाएं. हां, यदि कुछ करना चाहते हैं तो उसी पैसे से किसी गरीब की मदद कर दें. यही असल मायने में ‘मांझीवाद’ होगा. जय बिहार…जय जय बिहार.

इस बीच, राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चुनाव प्रक्रिया के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है.

मंत्री चौधरी ने से बातचीत करते हुए कहा कि यह बिहार की जनता के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का क्षण है. दूसरे और अंतिम चरण का मतदान भी शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ. इसके लिए हम Government की ओर से बिहार के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.

उन्‍होंने कहा कि चुनाव के शुरुआती चरण में महागठबंधन द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों से माहौल में विवाद की स्थिति बनने लगी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखा. नई मतदाता सूची का प्रकाशन और दोनों चरणों का सफल आयोजन आयोग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

एमएस/डीकेपी