![]()
नीमच, 13 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव के देवास से भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Thursday को नीमच की नई कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिले के किसानों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की. नीमच जिले के 1012 पंजीकृत किसानों को भावांतर योजना के तहत 12,516.64 क्विंटल विक्रय पर कुल 1,24,71,907 रुपए की राशि का ट्रांसफर किया गया.
मंडी परिसर में बड़े एलईडी स्क्रीन पर देवास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जहां किसानों ने Chief Minister का संबोधन सुना और योजना के लाभ की सराहना की.
कार्यक्रम के दौरान नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, एडीएम कलेश, एसडीएम एवं मंडी प्रशासक (भारसाधक) संजीव साहू, प्रभारी मंडी सचिव समीर दास सहित अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी और किसान उपस्थित रहे.
किसानों ने Chief Minister की इस पहल को किसानों के हित में उठाया गया बड़ा कदम बताया और भावांतर योजना को बाजार के उतार-चढ़ाव से राहत देने वाली योजना के रूप में सराहा.
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोयाबीन की फसल मालवा और नीमच जिले में पैदा की जाती है. इस बार किसानों के खेत में पानी भर गया था. फसलों को भारी नुकसान हुआ था. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसानों को निराश नहीं करूंगा. इसी के तहत भावांतर योजना और मुआवजे की राशि से किसानों का नुकसान कम करने का प्रयास Chief Minister द्वारा किया गया. इसके लिए मैं Prime Minister Narendra Modi और सीएम मोहन यादव का धन्यवाद करना चाहता हूं. पीएम मोदी किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव दुग्ध उत्पादन करने में किसानों को भीमराव अंबेडकर योजना के तहत प्रोत्साहित कर रहे हैं.
एसडीएम और कृषि उपज मंडी प्रशासक संजीव साहू ने बताया कि Chief Minister द्वारा सोयाबीन खरीदी के लिए भावांतर योजना की शुरुआत की गई थी. 24 अक्टूबर से यह खरीदी चल रही है. 15 दिन के जो मॉडल भाव आए थे, लगभग 4000 मॉडल भाव की घोषणा हुई है और 5328 एमएसपी रेट है. इस प्रकार से लगभग 1300 रुपए अंतर की राशि किसान भाइयों के खाते में आई है. जिले के लगभग एक हजार किसानों के खाते में यह राशि आई है.
हितग्राही किसान भवानीशंकर पाटीदार ने बताया कि भावांतर योजना में मैंने 11 क्विंटल 55 किलो सोयाबीन तुलवाई थी. उसकी भावांतर राशि 15000 रुपए खाते में आ गई है. इसके लिए मैं Chief Minister मोहन यादव का धन्यवाद देता हूं. अगर इस योजना का लाभ नहीं मिलता, तो खेती करने में बहुत परेशानी होती.
–
एएसएच/डीकेपी