![]()
रांची, 13 नवंबर . Jharkhand की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य में 15 दिनों तक कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जा रही है. इसके तहत Thursday को राजधानी रांची में ‘नो योर टूरिस्ट प्लेसेज’ अभियान के तहत तीन दिनों की विशेष साइकिल रैली की शुरुआत हुई. राज्य के पर्यटन, नगर विकास एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह रैली पहले दिन लतरातु डैम (रिसॉर्ट) के लिए रवाना हुई. 14 नवंबर को रैली में शामिल प्रतिभागी रांची के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और खूंटी जिले में रात्रि विश्राम करेंगे. 15 नवंबर को रैली खूंटी से बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचेगी, जहां प्रतिभागी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही रैली का समापन होगा.
साइकिल रैली में बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी और स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. साइकिल सवार प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ Jharkhand के इतिहास, संस्कृति और पर्यटन स्थलों को जानने-संवर्धन करने का संदेश दिया.
Rally को रवाना करते हुए खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि Jharkhand की स्थापना हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान की देन है. उन्होंने कहा, “हमारे पुरखों ने अलग राज्य के लिए जो त्याग किया, उसी का परिणाम है कि आज Jharkhand एक युवा, ऊर्जावान और प्रगतिशील राज्य के रूप में विकसित हो रहा है. स्थापना दिवस पर आयोजित यह साइकिल रैली राज्य के लोगों तक राज्य के पर्यटन स्थलों के बारे में जागरूकता फैलाने का माध्यम है.”
राज्य पर्यटन, कला-संस्कृति और खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से युवाओं में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को जानने की नई प्रेरणा मिलेगी.
–
एसएनसी/डीकेपी