Mumbai , 13 नवंबर . पांच बार की आईपीएल विजेता Mumbai इंडियंस ने Thursday को शार्दुल ठाकुर को एलएसजी से ट्रेड करने के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को भी अपने साथ जोड़ लिया है. पिछले सीजन Gujarat टाइटंस का हिस्सा रहे रदरफोर्ड ट्रेड के माध्यम से एमआई से जुड़ गए हैं.
Mumbai इंडियंस ने social media अकाउंट एक्स पर शेरफेन रदरफोर्ड को अपने साथ जोड़ने की खबर साझा की है.
आईपीएल की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड Gujarat टाइटन्स से सफल ट्रेड के बाद आईपीएल 2026 सीजन में Mumbai इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. जीटी द्वारा 2.6 करोड़ रुपये में खरीदे गए रदरफोर्ड अपनी मौजूदा फीस पर ही Mumbai में शामिल हुए हैं.”
27 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 44 T20 मैच खेले हैं, जबकि 23 आईपीएल मैच खेले हैं. रदरफोर्ड 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और 2022 में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. वह 2020 में एमआई और 2024 में केकेआर का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
रदरफोर्ड के शामिल होने से Mumbai की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत और घातक हो गई है.
रदरफोर्ड को ट्रेड के माध्यम से अपने साथ जोड़ने से पहले Mumbai इंडियंस ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को एलएसजी से ट्रेड किया था. 2015 से आईपीएल खेल रहे शार्दुल पहली बार अपनी घरेलू टीम Mumbai के लिए आईपीएल खेलेंगे. शार्दुल Mumbai की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. ठाकुर पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, और केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं.
शार्दुल निचले क्रम के सक्षम और आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिनन आईपीएल में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. गेंदबाजी में शार्दुल को भरपूर मौका मिला है और वे 105 मैचों में 107 विकेट ले चुके हैं. पिछले सीजन एलएसजी के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे.
–
पीएके